Haath Uthaakar Gaoonga New Christian 2019 worship Song
Haath Uthaakar Gaoonga Christian New Worship song 2019(Lyrics)
हाथ उठाकर गाऊंगा ख्रिश्चियन सॉन्ग
येशु मसीह भरोसा मेरा ,
तू ही सहारा मेरा।
मुश्किल समय में तू ही दिलासा ,
साथ रहेगा तू सदा।
करुणा भलाई तेरी
सदा रहेगी मुझ पर
तेरी विश्वास योग्यता
देखूंगा मैं उम्र भर
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा।
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा।
मौत से है बचाया तूने
जीवन नया है दे दिया
नाम ले कर पुकारा मुझे
महिमा से मुझको भर दिया
करुणा भलाई तेरी
सदा रहेगी मुझ पर
तेरी विश्वास योग्यता
देखूंगा मैं उम्र भर
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा। -x2
आदर और महिमा हो तेरी
तू ही हमारा खुदा
पूरी हो तेरी ही मर्ज़ी
आये तेरा राज यहाँ ...
-x2
हम हाथ उठाकर गायेंगे
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा
......................................................................................................
Comments
Post a Comment